सिगरेट बनाने वाली कंपनी पर एक्सपर्ट हैं बुलिस, इस टारगेट प्राइज पर दी खरीदने की सलाह

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ, Sensex और Nifty दोनों क्रमश 602 अंक और 158 अंक के बढ़त के साथ बंद हुए, बाजार के आखिर में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी और निफ़्टी बैंक में भी तेजी देखने को मिली.

हाल फिलहाल बजार मे अर्निग सीजन चल रहा हैं, इस वजह से कंपनियों अपनी अर्निग क्वाटर रिजल्ड पेश कर रही हैम , लिहाजा जिन कंपनियों के नतीजे अच्छे हैं उन कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है.

यह पढ़ें : SIP पर लगाइये 21X10X12 का नियम, 21 की उम्र में आपका बच्चा होगा करोड़पति

आई टी सी लिमिटेड पर पर एक्सपर्ट की सलाह

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने तम्बाकू सेक्टर में बिजनेस करने वाली कंपनी आई टी सी लिमिटेड के शेयर्स खरीदने की सलाह दी है, वर्तमान में यह शेयर 484.00 रुपये के भाव पर हैं. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइज 575 रुपए रखा है.

आई टी सी लिमिटेड में क्यों करें निवेश

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की मानें तो आई टी सी लिमिटेड कंपनी ने वित्त वर्ष 2025, 26 के लिए EPS अनुमानों में किसी तरह का मेटेरियल परिवर्तन नहीं किया है, ब्रोकरेज फर्म आईटीसी लिमिटेड कंपनी के सिगरेट और एफएमसीजी कारोबार में ग्रोथ देख रही है.

क्या है कंपनी की वित्तीय स्थिति

आईटीसी लिमिटेड कंपनी के वित्त वर्ष 2025 क्वार्टर रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंसोलिडेटेड टोटल इनकम सितंबर क्वार्टर में 22897.85 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है, जोकि पिछले वित्त वर्ष से सितम्बर क्वार्टर में कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 18439.35 करोड़ रुपये था, टैक्स पे करने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 5046.32 करोड़ रुपये था.

यह पढ़ें : मोतीलाल ओसवाल का नया फंड ऑफर, 1 नहीं बल्कि चार इंडेक्स फंड में निवेश करने के धांसू मौका,

आई टी सी लिमिटेड शेयर्स का हाल

6 महीने में आई टी सी लिमिटेड के शेयर 10.45% तक उठे हैं, इस साल लगभग 3% और 1 साल में 12.44% की तेजी इस स्टॉक में दिखी.

(डिस्क्लेमर : शेयर बाजार निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश संबंधित राय ब्रोकरेज फर्म व एक्सपर्ट के हैं, यह वेबपोर्टल केवल सूचनाओं को प्रकाशित करता है, हम किसी तरह के निवेश संबंधित सलाह नहीं देतें)

Leave a Comment