एसआईपी के माध्यम से आम व्यक्ति आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है, इसलिए अभी के समय में छोटे निवेशकों के बीच SIP काफी पॉपुलर है.
साथ ही पिछले कुछ सालों से म्यूचुअल फंड पर मिल रहे रिटर्न निवेशकों को खूब लुभा रहे हैं, ऐसे में अगर आप म्यूचुअल फंड निवेश की सोच रहे हैं तो आपको कम्पाउंडिंग की ताकत को समझना चाहिए.
अगर आप लम्बे समय तक म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं जोकि इसी कम्पाउंडिंग का नतीजा है, चलिए जानते हैं की अगर आप हर महीने 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये म्यूचुअल फंड में डालते हैं तो कितने समय में 1 करोड़ रुपये जुटा पायेंगें.
टॉप 10 बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स, 32 से 55 प्रतिशत तक का कमाल रिटर्न
10 हजार की SIP पर 1 करोड़
अगर आप हर महीने 10000 रुपये की एसआईपी करते हैं, अनुमानित सामान्य 12 प्रतिशत की रिटर्न दर पे 24 लाख रुपये निवेश के साथ 75,91,479 रुपया ब्याज प्राप्त करेंगें, इस प्रकार आपका कुल कार्पस 99,91,479 (करीब 1 करोड़) रुपया होगा.
20 हजार की एसआईपी पर 1 करोड़
वहीं अगर आप हर महीने 20 हजार रुपये की SIP करते हैं तो 12 फीसदी सालाना अनुमानित रिटर्न की दर से 15 सालों में 1 करोड़ रुपया प्राप्त कर लेंगें, यहाँ आपका निवेश 36 लाख रुपया होगा और 64,91,520 रुपया उस निवेश पर मिला ब्याज.
25 हजार की SIP पर 1 करोड़
अगर आप मासिक एसआईपी जमा 25 हजार रुपये रखते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ 14 साल में 1,09,10,449 रुपया तैयार कर लेंगें, यहाँ आपका कुल निवेश 42 लाख होगा और 67,10,449 उस निवेश पर मिला ब्याज
40 हजार की एसआईपी पर
40 हजार रुपये हर महीने SIP में डालते हैं और सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 1,09,84,593 रुपया तैयार हो जायेगा, इस दौरान आपका कुल निवेश 52 लाख 80 हजार होगा.
50 हजार की SIP पर 1 करोड़
वहीं अगर आप हर महीने 50 हजार रुपये की एसआईपी करते हैं और सालाना अनुमानित रिटर्न 12% मिलता है तो 9 साल में 97,41,075 रुपये यानी लगभग 1 करोड़ रुपया बना लेंगें, इस दौरान आपका कुल निवेश 54 लाख रुपया होगा और 43,41,075 निवेश पर रिटर्न.
म्यूचुअल फंड निवेश है रिस्की
निवेश से पहले एक बात याद रखें म्यूचुअल फंड में रिटर्न की गारंटी नहीं होती यह बाजार के चाल पर निर्भर करता है, निवेश से पहले अच्छे से रिसर्च करें और किसी वित्तीय सलाहकर से परामर्श लें
यह पढ़ें : अगली दिवाली तक अच्छी कमाई के लिए चुन सकते हैं ये 4 फंड, एक्सपर्ट ने दिया सुझाव
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै साल 2021 से म्यूचुअल फंड के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ, अब तक मैने म्यूचुअल फंड संबंधित लगभग 2000 आर्टिकल लिखे हैं (अलग-अलग) प्रकाशन के माध्यम से, Zfund से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर भी काम किया है, लिखने का शौक है इसलिए लेखन के माध्यम से लोगों तक काम की जानकारी पहुंचाता हूँ – धन्यवाद