अगली दिवाली तक अच्छी कमाई के लिए चुन सकते हैं ये 4 फंड, एक्सपर्ट ने दिया सुझाव

दिवाली की तैयारी जोरो पर है, सभी को मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतेज़ार है, इस दिवाली को स्पेशल बनाने के लिए CNBC ने बड़े बाजार जानकारों से बात की ताकि अगले दिवाली तक पोर्टफोलियो में भी जगमगाहट बनी रहे, Anand Rathi Wealth Limited के फिरोज अजीज ने निवेशकों को फंड चुनाव संबंधित सलाह दिए, चलिए जानते हैं की इन फंड्स पर एक्सपर्ट की क्या राय है.

निवेश रिडीम करने संबंधित सलाह

रिडीम संबंधित सलाह पर फिरोज अजीज ने कहा की निवेशक शॉट टर्म में पैनिक ना हो, फंड से पैसे रिडीम करना एक बड़ा फैसला है, लम्बी अवधि के निवेश में निवेश जोखिम जोखिम कम इतने समय तक निवेश के लिए लोगों को डर नहीं लगता, पहले के निवेशक SIP को जल्दी रिडीम कर लेते थे परन्तु अभी ऐसा नहीं है, निवेशक अभी लम्बी अवधि तक निवेश करते हैं.

निवेश के लिए टॉप फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड फंड

एक्सपर्ट ने इस फंड को पोर्टफोलियो की नीव बताया है, वर्तमान में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड फंड 5,066 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, इस योजना में 100 रुपये से SIP और 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं.

बात करें योजना के लिए फंड मैनेजर की तो मितुल कलावड़िया हैं, यह योजना लार्ज कैप में 78.27 फीसदी, मिड कैप में 7.09 फीसदी और स्मॉल कैप में 9.31 फीसदी एसेट एलोकेट करती है.

ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.icicipruamc.com/

डीएसपी इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड

इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 14,486 करोड़ रुपया है, 1 वर्ष की अवधि में योजना ने निवेशकों को 46 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं साल 2000 अपने स्थापना के बाद से योजना ने 18.23 फीसदी का रिटर्न दिया है, डीएसपी इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड के लिए मिनिमम SIP राशि 100 रुपये और एकमुश्त निवेश राशि 100 रुपये है.

यह योजना संपत्ति का 50.70 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप में, 36.04 फीसदी हिस्सा मिडकैप में और 10.36 फीसदी हिस्सा स्मॉल कैप में निवेश करता है, इस योजना के लिए फंड मैनेजर रोहित सिंघानियां है.

ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.dspim.com/

इन्वेस्को इण्डिया स्मॉल कैप फंड

इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमेन्ट 5,376 करोड़ रुपया है, 1 साल के दौरान फंड के डायरेक्ट प्लान ने 51.68 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं लांच तिथि 2018 से अब तक इस फंड ने 27.28 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इस योजना में 500 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम राशि 1000 रुपये, इस फंड के माध्यम से 4.15 फीसदी लार्ज कैंप में, 28.03 फीसदी मिडकैप में और 65 फीसदी स्मॉल कैप में निवेश किया जाता है डीएसपी इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड को फंड मैनेजर ताहिर बादशाह मैनेज करते हैं.

ऑफिसियल वेबसाइट – https://invescomutualfund.com/

कोटक मल्टीकैप फंड

इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 15,421 करोड़ रूपया है, 1 साल की अवधि में स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 47.32 फीसदी का रिटर्न दिया, इस योजना को अभिषेक बिसेन मैनेज करते हैं.

कोटक मल्टीकैप फंड में कम से कम 100 रुपये से एसआईपी किया जा सकता है, मिनिमम एकमुश्त निवेश राशि भी 100 रुपये है, यह योजना संपत्ति का 40.79 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप, 27.10 फीसदी हिस्सा मिडकैप और 29.47 फीसदी हिस्सा स्मॉल कैप में निवेश करता है, साल 2021 में स्थापना के बाद से इस योजना ने 23.82 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.kotakmf.com/

(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव फंड मैनेजर के हैं, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)

Leave a Comment