म्यूचुअल फंड निवेशकों की तादात बढ़ती चली जा रही है, बेशक यह अच्छे रिटर्न की उम्मीद से किया जा रहा है, इसके अलावा शेयर बाजार के जोखिम से बचने के लिए भी निवेशक म्यूचुअल फंड का सहारा ले रहें है, देश में SIP के जरिए निवेश करने वालो की संख्या अधिक है (हर महीने 100, 200 से लेकर जितनी आपकी मर्जी)
हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश करके के दो तरीके हैं, पहला एसआईपी और दूसरा एकमुश्त निवेश, जिन लोगों के पास एकमुश्त निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं वे SIP के जरिए हर महीने निवेश करते हैं जिससे लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार हो सके, म्यूचुअल फंड योजनाओं में एसआईपी निवेश और एकमुश्त निवेश का रिटर्न अलग-अलग होता है, चलिए जानते हैं कौन सा निवेश तरीका फायदेमंद हो सकता है.
मैं अपने डीएसपी म्यूचुअल फंड को कैसे भुनाऊं? (पैसे कैसे निकालूं या रिडीम करूं)
ज्यादा ब्याज कहाँ पर
म्यूचुअल फंड में एसआईपी करके ज्यादा ब्याज प्राप्त किया जा सकता है या एकमुश्त निवेश करके, आमतौर पर हम किसी म्यूचुअल फंड का ब्याज देखते हैं तो एसआईपी के जरीये अधिक ब्याज मिला होता है, एकमुश्त निवेश के बजाय, ऐसे में सवाल यह है की क्या एकमुश्त निवेश के बजाय एसआईपी बेहतर है.
ज्यादा ब्याज मतलब ज्यादा रिटर्न नहीं होता
क्या आपको झटका लगा, एसआईपी के मुकाबले एकमुश्त निवेश पर ब्याज बेसक कम हो परन्तु रिटर्न अधिक मिलता है, चलिए इसे एक फंड के उदाहरण से समझते हैं –
एलआईसी म्यूचुअल फंड की इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 16 साल पुरानी योजना है जिसने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया
5 सालों में इस योजना ने SIP पर 39.30 प्रतिशत का ब्याज दिया यानी 5 सालों के दौरान 10 हजार की मासिक एसईएपी से 6 लाख के जमा पर 18.65 लाख रुपया तैयार हुआ
वहीं 5 सालों में इस योजना ने एकमुश्त निवेश पर 29.58 प्रतिशत का रिटर्न दिया, इस दौरान 6 लाख रुपये का निवेश 21.92 लाख रुपया हो गया
एकमुश्त निवेश है फायदेमंद
ऊपर बताये गए जानकारी के आधार पर आप समझ गए होंगें की एसआईपी के बजाय एकमुश्त निवेश अधिक फायदेमंद है, जबकि समाना अवधि में एकमुश्त निवेश का ब्याज दर एसआईपी के मुकाबले कम होता है.
टॉप 10 बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स, 32 से 55 प्रतिशत तक का कमाल रिटर्न
(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव फंड मैनेजर के हैं, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै साल 2021 से म्यूचुअल फंड के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ, अब तक मैने म्यूचुअल फंड संबंधित लगभग 2000 आर्टिकल लिखे हैं (अलग-अलग) प्रकाशन के माध्यम से, Zfund से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर भी काम किया है, लिखने का शौक है इसलिए लेखन के माध्यम से लोगों तक काम की जानकारी पहुंचाता हूँ – धन्यवाद