SIP पर लगाइये 21X10X12 का नियम, 21 की उम्र में आपका बच्चा होगा करोड़पति

हर माँ-बाप अपने बच्चे भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं, इसकी तैयारी वे बच्चे के जन्म से ही शुरु कर देते हैं, बढ़ती महगाई में शिक्षा और शादी का खर्च आसान नहीं है, परन्तु आज के समय में म्यूचुअल फंड आसान है और सहीं भी, अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए निवेश प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है.

म्यूचुअल फंड SIP है सहीं

अच्छे रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक सहीं कदम है, इसके लिए आपको अधिक लोड भी नहीं लेना है, अपनी मनचाही राशि चुने और अपने पसंद के किसी अच्छे फंड में हर महीने निवेश शुरु कर दें. यहाँ हम आपको 21X10X12 का फार्मूला बताने वाले हैं इस फार्मूले से आपका बच्चा अपनी 21 की उम्र में करोड़पति होगा.

एसआईपी या एकमुश्त निवेश, कहाँ मिलेगा ज्यादा रिटर्न, ये है म्यूचुअल फंड में निवेश का बेस्ट तरीका

21 साल बाद करोड़पति

अगर आप हाल फिलहाल में बच्चे के माता या पिता बने हैं तो 21X10X12 के नियम के अनुसार निवेश शुरू कर दें, इस नियम के अनुसार आपको हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने होंगें अगले 21 सालों तक, म्यूचुअल फंड का औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी आंका जाता है, हालांकि बाजार में बहुत से फंड्स ऐसे हैं जो इससे कहीं ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं.

हर महीने 10 हजार रुपये की SIP से अगले 21 सालों में 25,20,000 रुपये रुपया जमा होगा, जिसपर 12 फीसदी रिटर्न दर से 88,66,742 रुपया ब्याज मिलेगा, इस तरह मैच्योरिटी पर 1,13,86,742 रुपये का फंड जमा हो जायेगा.

अगर सालाना 16 फीसदी रिटर्न मिले तो 2 करोड़

वहीं अगर आप जिस म्यूचुअल फंड योजना में एसआईपी के जरिये निवेश करते हैं वह, 16 फीसदी का रिटर्न दे तो 10,000 रुपये मासिक एसआईपी से 25,20,000 रुपये के जमा पर 2,06,39,345 रुपया तैयार हो जायेगा, इस तरह आपका बच्चा अपनी 21 उम्र में करोड़पति हो जायेगा.

टॉप 10 बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स, 32 से 55 प्रतिशत तक का कमाल रिटर्न

(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव फंड मैनेजर के हैं, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)

Leave a Comment