अगर आप हाल फ़िलहाल में माता-पिता बने हैं तो दिवाली जैसे सुभ अवसर पर अपने बिटिया के लिए निवेश करना शुरु करें, इस निवेश से आप 91.85 लाख रुपये तक का फंड प्राप्त हो सकता है, हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश की, वैसे तो म्यूचुअल फंड योजनाएं बाजार जोखिमों के अधीन है परन्तु लम्बी अवधि में यह अन्य स्कीमों की तुलना अधिक रिटर्न दे सकता है.
एक्सपर्ट की माने तो आज की तारीख में बाजार निवेश को चुनना वह भी म्यूचुअल फंड के जरिये, सहीं फैसला है. इस क्षेत्र में निवेश से हाई रिटर्न की सम्भावना है, जिससे आपकी सारी चिंताए जैसे – बिटिया की पढाई, शादी जैसे सभी खर्चे आसानी से निपट जायेंगें.
चलिए जानते हैं की आप हर महीने 12 हजार रुपये निवेश कर कैसे 91.85 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं –
बेस्ट म्यूचुअल फंड योजनाओं को चुनें
सबसे पहले आपको किसी अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करना होगा, इसके लिए आप किसी सलाहकार से परामर्श करें, फंड सलेक्शन हो जाने के बाद हर महीने 12,000 रुपये की एसआईपी उस योजना में शुरु करें.
यह निवेश आपको अगले 18 सालों तक करना होगा, सुनिश्चित करें की आपका निवेश सालाना 12 फीसदी की दर से ब्याज उत्पन्न कर रहा हैं, अगर ऐसा होता है तो 18 सालों में 91.85 रुपया इकट्ठा कर लेंगें.
इन पैसों से बिटिया की पढाई व शादी संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाएगी.
18 साल की एसआईपी पर इन योजनाओं का रिटर्न
म्यूचुअल फंड | 18 साल एनुअलाइज्ड रिटर्न |
---|---|
Franklin India Bluechip Fund | 12.83% |
UTI Flexi Cap Fund | 14.34% |
Franklin India Prima Fund | 18.01% |
Tata Large & Mid Cap Fund | 14.92% |
SBI Large & Midcap Fund | 16.12% |
डाटा सोर्स – https://www.valueresearchonline.com/
मोतीलाल ओसवाल का नया फंड ऑफर, 1 नहीं बल्कि चार इंडेक्स फंड में निवेश करने के धांसू मौका,
(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव फंड मैनेजर के हैं, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै साल 2021 से म्यूचुअल फंड के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ, अब तक मैने म्यूचुअल फंड संबंधित लगभग 2000 आर्टिकल लिखे हैं (अलग-अलग) प्रकाशन के माध्यम से, Zfund से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर भी काम किया है, लिखने का शौक है इसलिए लेखन के माध्यम से लोगों तक काम की जानकारी पहुंचाता हूँ – धन्यवाद