मोतीलाल ओसवाल का नया फंड ऑफर, 1 नहीं बल्कि चार इंडेक्स फंड में निवेश करने के धांसू मौका,

एनएफओ निवेशकों के लिए आज का दिन खास है, क्योंकि आज बैंकिंग, हेल्‍थकेयर, आईटी व टेलिकॉम और कंजम्‍पशन सेक्‍टर में निवेश करने वाले फंड्स जारी किये जा रहे हैं, निवेशकों के पास 1 या 2 नहीं बल्कि 4 नए एनएफओ में दाव लगाने का मौका है, सभी योजनाएं रेगुलर और डायरेक्ट दोनों तरह की प्लान पेश करेंगी जिसमे आप महज 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं.

क्या होता है एनएफओ

यह आईपीओ की तरह ही होता है, बाजार में जब नया म्यूचुअल फंड लॉन्च किया जाता है तो वह पब्लिक से जुड़ने का शुरुवाती चरण होता है, एनएफओ लांच करते समय कंपनी फंड के बारे में पूरी जानकारी देती है, जैसे फंड के प्रकार, कैटेगरी, बेंचमार्क इंडेक्स, पोर्टफोलियो में शामिल शेयर आदि, एनएफओ जारी होने का एक और फायदा यह है की अभी के दौर में जिस तरह का बाजार माहौल है जिस सेक्टर में ग्रोथ आने वाली है उससे संबंधित कंपनियों में निवेश करने का मौका मिल जाता है.

यह पढ़ें : SIP पर लगाइये 21X10X12 का नियम, 21 की उम्र में आपका बच्चा होगा करोड़पति

सस्ते में मिलते हैं यूनिट्स

एनएफओ (NFO) के जरिये निवेशक म्यूचुअल फंड्स के यूनिट सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं जोकि अमूमन 10 रुपये प्रति यूनिट तय होता है, उसके बाद धीरे धीरे NAV नेट एसेट वैल्यू बढ़ते हैं और ये महगे होते जाते हैं.

मोतीलाल ओसवाल के 4 नए फंड ऑफर

Motilal Oswal Nifty MidSmall Financial Services Index Fund

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडस्‍मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्‍स फंड हाई रिस्क कैटेगरी का एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजना है जिसमे कम से कम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं, यह एनएफओ आज से खुलने वाला है, सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 6 नवम्बर 2024 तय है.

यह स्कीम फाइनेंशियल सर्विस सैक्टर में निवेश करेगी, चूंकि यह ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजना है इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है, हाँ अगर आप स्कीम से 15 दिन के भीतर ही अपना निवेश बाहर निकालते हैं तो 1% एग्जिट लोड चार्ज देना होगा. इस योजना के लिए बेंचमार्क Nifty MidSmall Financial Services TRI है.

Motilal Oswal Nifty MidSmall Healthcare Index Fund

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडस्‍मॉल हेल्‍थकेयर इंडेक्‍स फंड एक फार्मा सेक्टर फंड है जोकि हेल्थकेयर सेक्टर से जुडी कंपनियों में निवेश करेगी, यह एक हाई रिस्क कैटेगरी का फंड है जिसमे मिनिमम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं, एनएफओ सब्सक्रिप्शन आज से शुरु होकर 6 नवम्बर 2024 तक चलेगा.

यह भी एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमे निवेशक जब चाहें अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं, हालांकि अगर आप 15 दिन से पहले अपना निवेश रिडीम करते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देना होगा. योजना का बेंचमार्क Nifty MidSmall Healthcare TRI है.

यह पढ़ें : एसआईपी या एकमुश्त निवेश, कहाँ मिलेगा ज्यादा रिटर्न, ये है म्यूचुअल फंड में निवेश का बेस्ट तरीका

Motilal Oswal Nifty MidSmall India Consumption Index Fund

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडस्‍मॉल इंडिया कंजम्‍पशन इंडेक्‍स फंड वेरी हाई रिस्क कैटेगरी का ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड है, इस योजना में कम से कम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं सब्सक्रिप्शन तिथि 29 अक्टूबर 2024 से 6 नवम्बर 2024 है.

यह योजना मुख्य रुप से कंजम्शन सेकटर की कंपनियों में निवेश कर आने वाले ग्रोथ का लाभ उठाएगी, अगर इस योजना से 15 दिन के भीतर पैसे निकाले जाते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देना होगा, Nifty MidSmall India Consumption TRI इस योजना के लिए बेंचमार्क है. ‘

Motilal Oswal Nifty MidSmall IT and Telecom Index Fund

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडस्‍मॉल आईटी एंड टेलिकॉम इंडेक्‍स फंड एक थीमैटिक फंड है जोकि टेलीकॉम सेकटर की कंपनियों में निवेश करेगी इस योजना में भी हाई रिस्क है, स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है, परन्तु अगर आप 15 दिन ले भीतर ही अपना निवेश बाहर निकालते है तो 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देना होगा.

इस योजना में कम से कम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं, सब्सक्रिप्शन आज से शुरु होकर 6 नवम्बर 2024 तक चलेगा, इस योजना के लिए बेंचमार्क Nifty MidSmall IT and Telecom TRI है.

ऑफिसयल वेबसाइट – https://www.motilaloswalmf.com/mutual-funds

(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव फंड मैनेजर के हैं, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)

Leave a Comment