कोरोना महामारी के बाद से शेयर बाजार ने बढ़िया ग्रोथ पकड़ी जिसका सीधा असर म्यूचुअल फंड योजनाओं के रिटर्न पर देखने को मिला, कई म्यूचुअल फंड योजनाओं ने तो 1 साल के दौरान 50 फीसदी तक का रिटर्न दिया, यहाँ ऐसे टॉप 5 म्यूचुअल फंड के बारे में बताया गया जिन्होंने 3 साल और 5 साल की अवधि में निवेशकों को 26 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया.
हालांकि यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की फंड्स आगे भी इसी तरह परफॉर्म करें, इसलिए निवेश से पहले जांच-पडताल करें और किसी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद निवेश करें.
फंड (डायरेक्ट प्लान) | 3 साल का रिटर्न | 5 साल का रिटर्न |
---|---|---|
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund | 27.14 फीसदी | 29.89 फीसदी |
HSBC Small Cap Fund | 26.14 फीसदी | 31.72 फीसदी |
Motilal Oswal Midcap Fund | 35.33 फीसदी | 33.57 फीसदी |
Nippon India Multi Cap Fund | 26.53 फीसदी | 26.37 फीसदी |
Quant Small Cap Fund | 28.05 फीसदी | 47.51 फीसदी |
ऊपर बताये गए योजनाओं में से HDFC Mid-Cap Opportunities Fund, संपत्ति प्रबंधन के आधार पर मिडकैप क्षेणी का सबसे बड़ा फंड है, इस योजना ने 3 साल और 5 साल की अवधि 27.14% और 29.89% का रिटर्न दिया.
यह पढ़ें : मोतीलाल ओसवाल का नया फंड ऑफर, 1 नहीं बल्कि चार इंडेक्स फंड में निवेश करने के धांसू मौका,
(डिस्क्लेमर : शेयर बाजार निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश संबंधित राय ब्रोकरेज फर्म व एक्सपर्ट के हैं, यह वेबपोर्टल केवल सूचनाओं को प्रकाशित करता है, हम किसी तरह के निवेश संबंधित सलाह नहीं देतें)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै साल 2021 से म्यूचुअल फंड के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ, अब तक मैने म्यूचुअल फंड संबंधित लगभग 2000 आर्टिकल लिखे हैं (अलग-अलग) प्रकाशन के माध्यम से, Zfund से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर भी काम किया है, लिखने का शौक है इसलिए लेखन के माध्यम से लोगों तक काम की जानकारी पहुंचाता हूँ – धन्यवाद