कई तरह की म्यूचुअल फंड योजनाएं इस समय बाजार में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्ही में से एक है बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स, इस श्रेणी की टॉप 10 योजनाओं ने पिछले 1 साल के दौरान 32 से 55 फीसदी का रिटर्न रिटर्न दिया है, चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या होते हैं बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स
बिजनेस साइकिल फंड म्यूचुअल फंड का एक प्रकार है जोकि बाजार की अलग-अलग परिस्थितियों के दौरान उन शेयरों को निवेश के लिए चुनते हैं जिनमे अच्छा करने की उम्मीद होती है.
एसआईपी या एकमुश्त निवेश, कहाँ मिलेगा ज्यादा रिटर्न, ये है म्यूचुअल फंड में निवेश का बेस्ट तरीका
इस तरह किया जाता है शेयरों का चयन
इस समय बाजार में 16 बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स योजनाएं मौजूद है, सितम्बर 2021 तक इन योजनाओं का कुल संपत्ति प्रबधन साइज 17,238 करोड़ रुपये था जोकि बढ़कर 37,487 करोड़ रुपये हो गया है, यह दर्शाता है की समय के साथ बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की रुचि बढ़ रही है.
बात करें बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड के शेयरों की चयन की तो ये फंड्स बाजार की विभिन्न परिस्थिति जैसे – अर्थव्यवस्था की मंदी (recession), अर्ली रिकवरी (early recovery), मिड साइकिल ग्रोथ (mid-cycle growth) और लेट साइकिल स्लोडाउन (late-cycle slowdown) जैसे अलग-अलग परिस्थितियों में निवेश करते हैं.
इसे ऐसे समझते हैं की – मंदी के समय में उपयोगिता और फार्मास्यूटिकल्स जैसे डिफेंसिव सेक्टर काफी बढ़िया परफॉर्म करते हैं, वहीं ऑटोमोबाइल, फाइनेंस और बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में शुरुवाती दौर पे ही तेजी देखने को मिलती है.
बाजार में मौजूद 16 बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड योजनाओं में से 10 योजनाओं के बारे में या बताया गया है इन योजनाओं में से 9 ने निफ्टी 500 टीआरआई को भी रिटर्न के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
अगली दिवाली तक अच्छी कमाई के लिए चुन सकते हैं ये 4 फंड, एक्सपर्ट ने दिया सुझाव
बेस्ट रिटर्न वाले टॉप 10 बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स
पिछले एक साल 17 अक्टूबर तक टॉप 10 योजनाओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, तीन योजनाओं ने तो बेंचमार्क को 15-21 फीसदी तक पीछे छोड़ दिया चलिए इन फंड्स के बारे में जानते हैं.
फंड | 1 साल का रिटर्न |
---|---|
HSBC Business Cycles Fund – Direct Plan | 54.97% |
Mahindra Manulife Business Cycle Fund – Direct Plan | 54.56% |
Quant Business Cycle Fund – Direct Plan | 47.52% |
Baroda BNP Paribas Business Cycle Fund – Direct Plan | 43.71% |
ICICI Prudential Business Cycle Fund – Direct Plan | 21.75% |
Tata Business Cycle Fund – Direct Plan | 41.57% |
Kotak Business Cycle Fund – Direct Plan | 39.53% |
Axis Business Cycles Fund – Direct Plan | 37.63% |
Aditya Birla Sun Life Business Cycle Fund – Direct Plan | 35.46% |
HDFC Business Cycle Fund – Direct Plan | 31.23% |
(NAV 25 अक्टूबर के अनुसार – सोर्स https://www.valueresearchonline.com/)
बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स चर्चा का विषय
Epsilon Group में Multi Ark Wealth के AVK Investor सिद्धार्थ आलोक कहते हैं कि बिजनेस साइकिल फंड अपने उच्च रिटर्न के कारण चर्चा का विषय बन रहे हैं. भारत में बढ़ता इंफ्रास्ट्रचर ने इन कंपनियों को अच्छा ग्रोथ दिया है, नतीजा इन कंपनियों में उच्च एक्सपोजर से अच्छा रिटर्न मिला, चूंकि ये फंड्स थीम आधारित निवेश पर फोकस करते हैं रिटर्न की सम्भावना अधिक होती है. वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवथा ने रक्षा, ऊर्जा, ITES, BFSI और स्वास्थ्य देखभाल जैसे सेक्टर को अच्छा बना दिया है जोकि इस तरह के निवेश स्ट्रेटजी के लिए फायदेमंद है.
हालांकि इस बात का ध्यान रखना जरुरी है की ये फंड्स 5 साल से अधिक नहीं चल रहे हैं, फंड सलेक्शन के लिए हाल ही का रिटर्न, एक अच्छी निवेश रणनीति नहीं हो सकती ऐसे में उच्च जोखिम वाले निवेशक विषेशज्ञों की सलाह के साथ इस फंड में निवेश के बारे में सोचें.
Value Fund : बच्चे के जन्म के समय यहाँ करते निवेश, तो आज आपका बच्चा होता करोड़पति
SIP पर लगाइये 21X10X12 का नियम, 21 की उम्र में आपका बच्चा होगा करोड़पति
(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव फंड मैनेजर के हैं, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै साल 2021 से म्यूचुअल फंड के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ, अब तक मैने म्यूचुअल फंड संबंधित लगभग 2000 आर्टिकल लिखे हैं (अलग-अलग) प्रकाशन के माध्यम से, Zfund से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर भी काम किया है, लिखने का शौक है इसलिए लेखन के माध्यम से लोगों तक काम की जानकारी पहुंचाता हूँ – धन्यवाद