Value Fund : बच्चे के जन्म के समय यहाँ करते निवेश, तो आज आपका बच्चा होता करोड़पति

अगर आपने लॉन्ग टर्म निवेश में म्यूचुअल फंड को शामिल नहीं किया है तब तो यह गलत बात है, सोना-चांदी, प्रॉपर्टी, बैंकों में एफडी, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड्स जैसी निवेश योजनाएं लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेस्ट हैं, आज जिस हिसाब से म्यूचुअल फंड ने ग्रोथ पकड़ी है, अन्य योजनाओं में निवेश करें या ना करें म्यूचुअल फंड निवेश के बारे में आपको जरुर विचार करना चाहिए. इसके लिए आपको High रिस्क लेने की भी आवश्यकता नहीं है म्यूचुअल फंड की कई योजनाएं कम जोखिम पर भी उच्च रिटर्न जनरेट करते है.

वैल्यू फंड ने दिया कमाल का रिटर्न

अब यह कमाल देखिये, एक वैल्यू फंड ने 27 वर्षों में 1 लाख रुपये की वैल्यू को 88 लाख रुपये कर दिया, अब आप सोचिये अगर इस योजना में 27 साल पहले 1.30 लाख रुपये का भी निवेश किया गया होता तो 1 करोड़ रुपये से ऊपर का फंड तैयार होता.

ऐसे में आप अपने बच्चे के जन्म से उसके भविष्य के लिए निवेश का निर्णय लेते हैं और किसी अच्छे फंड में निवेश करते हैं तो उसकी वित्तीय स्थिति काफी मजबूत होगी.

यह पढ़ें : अगली दिवाली तक अच्छी कमाई के लिए चुन सकते हैं ये 4 फंड, एक्सपर्ट ने दिया सुझाव

जेएम वैल्यू फंड के बारे में

JM वैल्यू फंड ने लम्बी अवधि के निवेश में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, यह एक ओपन इंडेड डायवर्सिफाई इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना है जिसे साल 1997 में शुरु किया गया था, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 1085 करोड़ रुपया है, फंड मुख्य रुप से उन स्टॉक में निवेश पर फोकस करता है जो वर्तमान में अपने वास्तविक मूल्य से कम में मिल रहे हैं.

वैल्यू फंड ऐसी कंपनियों के स्टॉक का चयन करते हैं, जिनमे अच्छी ग्रोथ पोटेंशियल है परन्तु वे वर्तमान में धीमी गति पर है, जब बाजार बदलेगा, भाव बढ़ेंगें तब इन योजनाओं में निवेश से फायदा होगा.

जेएम वैल्यू फंड रिटर्न

जेएम वैल्यू फंड ने अपने शुरुवात से लेकर अब तक कमाल का रिटर्न दिया है, चलिए इसके रिटर्न चार्ट पर नजर डालते हैं –

25 अक्टूबर NAV के अनुसार – JM वैल्यू फंड ने 1 साल में 48.33 फीसदी का रिटर्न दिया है (डायरेक्ट प्लान)

3 साल में योजना का रिटर्न 25.58% और 25 साल में 25.91% रहा है.

वहीं 7 साल में 18.19 फीसदी और 10 साल में 19.30 फीसदी का रिटर्न इस योजना ने दिया है

वहीं शुरुवात से लेकर अब तक इस योजना ने सालाना 17.78 फीसदी का रिटर्न दिया, यानी इस योजना के शुरवात में लगाए गए 1 लाख रुपये बढ़कर लगभग 88 लाख रुपये हो गए

इस योजना ने महज 2 साल में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं.

सोर्स – https://www.valueresearchonline.com/funds/16530/jm-value-fund-direct-plan/

कहां होता है निवेश

जैसा की हमने बताया यह योजना ओवरवैल्यूड स्टॉक में निवेश करता है यह योजना 99.86% हिस्सा इक्विटी में निवेश करता है, जिसमे HDFC बैंक, NTPC, Dr. Reddy’s Labs, ICICI बैंक, HPCL, इंफोसिस, LIC हाउसिंग फाइनेंस, SBI, और रेस्तरां ब्रांड्स एशिया आदि स्टॉक में निवेश करता है.

यह पढ़ें : Mutual Fund SIP : 1 करोड़ रुपया है टारगेट अमाउंट, हर महीने 10 हजार से 50 हजार की SIP पर कितना समय लगेगा

टॉप 10 बिजनेस साइकिल म्यूचुअल फंड्स, 32 से 55 प्रतिशत तक का कमाल रिटर्न

(अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय नुकसान की संभावना है कृपया निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें)

Leave a Comment